Monday, October 7, 2019

राजधानी में डेंगू के मामले में 50 फीसदी की कमी

नई दिल्ली
डेंगू के मामलों में इस साल 50 पर्सेंट कमी दर्ज की गई है। पिछले साल इन दिनों तक कुल 650 मामले आए थे, जो इस साल सिर्फ 356 है। एमसीडी की तरफ से जारी रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान ने अच्छे परिणाम आए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए दिल्ली के लोगों को बधाई दी है और कहा है कि उनकी मेहनत की वजह से यह सब हो पाया है। अच्छी बात यह है कि इस साल अब तक डेंगू की वजह से किसी की जान नहीं गई है।

एमसीडी की तरफ से जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के सिर्फ 74 ताजा मामले ही सामने आए हैं। इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक यह आंकड़ा 356 तक ही पहुंचा है। 2018 में इस समय तक करीब 650 मामले सामने आ चुके थे। रिपोर्ट के अनुसार 2015 में दिल्ली में अक्टूबर के पहले हफ्ते तक डेंगू के 7,606 मामले थे, जबकि 2016 और 2017 में यह संख्या 2133 और 2152 थी। दिल्ली सरकार की डेंगू के खिलाफ लड़ाई 2015 में शुरू हुई, जब शहर में 15,867 मामलों आए थे और 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने 2015 से डेंगू के लिए अभियान प्रारंभ किया, जिसका 2018 में परिणाम सामने थे और डेंगू के मामलों में 80 पर्सेंट कमी आई और मामले घटकर केवल 2,798 हो गए। साथ ही 2018 में केवल चार लोगों की मौत हुई। इस साल अब तक एक भी मौत नहीं हुई है।

सीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस अभियान के प्रभाव केवल इस साल तक सीमित नहीं होंगे। जागरूकता के कारण इस अभियान से दिल्ली को हर साल डेंगू से लड़ने में मदद मिलेगी।

इस अभियान में लोगों की भारी भागीदारी हुई, पिछले पांच हफ्तों के दौरान डेंगू के खिलाफ लड़ाई में कई लोग शामिल हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राजधानी में डेंगू के मामले में 50 फीसदी की कमी