Wednesday, July 17, 2019

दूसरे के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल: बीजेपी

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में 23 नए फ्लाइओवर बनवाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झूठ का पुलिंदा बताया है। बीजेपी ने कहा है कि पिछले साढ़े चार साल से झूठ के दम पर अपनी दुकान चलाकर केजरीवाल दिल्ली की जनता के साथ लगातार छलावा कर रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि काम करने की जगह आरोप-प्रत्यारोप में समय बिताने वाले मुख्यमंत्री अब दूसरे के कामों का श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं। बात चाहे सिग्नेचर ब्रिज की हो या राव तुलाराम मार्ग पर बने नए फ्लाइओवर की, अरविंद केजरीवाल सब जगह उद्घाटन करने तो पहुंच जाते हैं, लेकिन उन्होंने खुद कोई नया काम शुरू नहीं करवाया है।

मनोज तिवारी ने दावा किया कि 15 फरवरी 2015 से लेकर आज तक अरविंद केजरीवाल ने कोई नया फ्लाइओवर न तो मंजूर किया है और ना ही कोई नया काम शुरू करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वह खुद से कोई दावा नहीं कर रहे, बल्कि एक आरटीआई के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों को विज्ञापनों पर पानी की तरह बहाकर झूठी वाहवाही बंटोरी जा रही है, जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। तिवारी ने कहा है कि दूसरे के कामों को अपना बताकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए। मनोज तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली की सड़कों के गड्ढे तक तो भरवा नहीं पा रहे हैं, फ्लाइओवर और नई सड़कें क्या बनवाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दूसरे के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल: बीजेपी