Wednesday, July 17, 2019

कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी में ब्लास्ट, 1 की मौत

कीर्ति नगर
कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार सुबह झुग्गी में सिलिंडर ब्लास्ट में 1 की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। मोतीनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:15 बजे के आसपास झुग्गी बस्ती में सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग लगी। फायर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी सुबह 8:20 बजे दी गई। सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पास के आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती करा दिया था। लोगों ने मिलकर आग को भी बुझा दिया था। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मोती नगर के आचार्य भिक्षु अस्पताल से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रिफर कर दिया गया।

मृतक में शहनाज खातून (42) हैं। घायलों में मोहम्मद छोटा (45), मोहम्मद साहबान (25), मोहम्मद सईद (25), और एक बच्ची मुस्कान (3.5) साल की शामिल हैं। मुस्कान 90 पर्सेंट से अधिक जली हुई है। चश्मदीदों के अनुसार उन्होंने ब्लास्ट की आवाज सुनी और वह बाहर की तरफ भागे। हादसा अधिक गंभीर हो सकता था, लेकिन बारिश की वजह से आग तेजी से नहीं फैली। नहीं तो अन्य कई झुग्गियां भी चपेट में आ सकती थीं। बताया जा रहा है कि जिस झुग्गी में ब्लास्ट हुआ वहां छोटा सिलिंडर रिफिल किया जा रहा था। इसी दौरान लीकेज होने से यह हादसा हुआ। पुलिस और फायर ब्रिगेड मिलकर जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आग किस वजह से लगी इसकी जांच हो रही है।

इसके अलावा घटनास्थल से बड़े और छोटे दोनों सिलिंडर मिले हैं, लेकिन जांच पूरी होने से पहले यह नहीं कहा जा सकता है कि यहां सिलिंडर रिफिल हो रहे थे या नहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी में ब्लास्ट, 1 की मौत