Thursday, February 28, 2019

3,580 करोड़ की परियोजना की आधारशिला रखेंगे गडकरी

नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली में भीड़-भाड़ कम करने के लिए 3,580 करोड़ रुपये की लागत वाली राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बयान के अनुसार 59 किलोमीटर लंबी राजमार्ग परियोजना रिंग रोड-डीएनडी जंक्शन से शुरू होगा और कालिंदी बाईपास और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास से गुजरेगी और दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर खत्म होगी।

बयान के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री गडकरी दिल्ली में छह लेन की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की कालिंदी कुंज-मीठापुर रोड पर आधारशिला रखेंगे।

इस परियोजना के तहत राजमार्ग के दोनों ओर 29 किलोमीटर तक 3-3 लेन का सर्विस रोड तथा 7.350 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सेक्‍शन और मेट्रो लाइन के चार स्थानों पर दो लेवल क्रॉसिंग, 18 नए भूमिगत मार्ग और 9 अंतरपरिवर्तनीय मार्ग बनाए जाएंगे। बयान के अनुसार कुल 3,580 करोड़ रुपये की इस परियोजना से आश्रम-बदरपुर-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ क्षेत्र में यातायात में रूकावट कम होगी। इससे वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी घटेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 3,580 करोड़ की परियोजना की आधारशिला रखेंगे गडकरी