Wednesday, January 2, 2019

दिल्ली में कोहरे का कहर, 3 फ्लाइट डायवर्ट

नई दिल्ली
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। गुरुवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में धुंध की मोटी चादर बिछी रही। खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 7.30 बजे से अब तक की सभी उड़ानें रोक दी गईं। कोहरे और धुंध के कारण 3 फ्लाइटों को भी डायवर्ट किया। कोहरे के कारण कई ट्रेन भी काफी देरी से चल रही हैं।

दिल्ली और एनसीआर में ठंड और कोहरे के कारण प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक बना हुआ है। नए साल के जश्न में भी ठंड का जबरदस्त कहर देखने को मिला। पिछले सप्ताह से चल रही शीतलहर के कारण पूरे उत्तर भारत में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ठंड और कोहरे के कारण कई फ्लाइट भी लेट हैं और कुछ को डायवर्ट करना पड़ रहा है।


ठंड और कोहरे को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में ज्याातर स्कूल गुरुवार को बंद रहे। सुबह कोहरे के कारण मॉर्निंग वॉक और जॉगिंग के लिए निकलनेवालों की संख्या भी काफी कम रही।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में कोहरे का कहर, 3 फ्लाइट डायवर्ट