Wednesday, December 26, 2018

दंगा पीड़ितों ने राजीव चौक साइन बोर्ड पर कालिख पोती

नई दिल्ली
1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों ने बुधवार को राजीव चौक का नाम क्रांतिकारी नेता शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की और राजीव चौक के साइनबोर्ड पर कालिख पोत दी।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ नारे लगाए, साइनबोर्ड पर जूतों की माला लटकाई और उस पर काला पेंट छिड़क दिया। यह घटना पंजाब के लुधियाना में अकाली दल के नेताओं द्वारा दिवंगत प्रधानमंत्री की एक प्रतिमा में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद हुई।

राजीव गांधी को 1984 के दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए 1984 दंगों के पीड़ितों ने इलाके का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह चौक किए जाने की मांग की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दंगा पीड़ितों ने राजीव चौक साइन बोर्ड पर कालिख पोती