Thursday, December 27, 2018

जानलेवा स्मॉग अभी दिल्लीवालों का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं

नई दिल्ली
जानलेवा स्मॉग दिल्ली का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। महज एक दिन की राहत के बाद स्मॉग ने गुरुवार को वापसी कर ली। एजेंसियां दावा करने लगी थीं कि अक्टूबर और नवंबर पिछले साल की तुलना में साफ रहे हैं, लेकिन दिसंबर आते-आते मौसम ने दगा देनी शुरू कर दी। ऐसे में दिसंबर में न सिर्फ गंभीर स्तर के दिनों की संख्या बढ़ गई, बल्कि सामान्य स्तर के दिनों की संख्या में भी गिरावट देखी गई है।

अक्टूबर-नवंबर में विभिन्न एजेंसियां दावा कर चुकी हैं कि प्रदूषण 10 से 12 पर्सेंट तक कम रहा, लेकिन साल का अंत आते-आते दिल्ली की तस्वीर बिगड़ गई है। इस बार पलूशन कंट्रोल के लिए बने प्लान GRAP के नियम लागू नहीं थे, बावजूद इसके यह महीना बीते वर्षों के मुकाबले सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। पिछले साल दिसंबर की स्थिति में तो काफी सुधार रहा था।

एक्सपर्ट के अनुसार इसकी वजह मौसम है। इस साल नवंबर में अच्छी बारिश हुई जिससे नवंबर में प्रदूषण कम रहा। दिसंबर में अब तक बारिश नहीं हुई है। बर्फीली हवाओं की वजह से एक दिन सामान्य स्तर पर एयर इंडेक्स जरूर पहुंच गया था जबकि ठंड का आगाज भी इस बार दिसंबर में ही हुआ है।

दिल्ली की स्थिति 22 दिसंबर से अधिक खराब होनी शुरू हुई, जब प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जानलेवा स्मॉग अभी दिल्लीवालों का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं