Monday, September 3, 2018

BJP खोलेगी दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
लोकसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए अब दिल्ली बीजेपी ने नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत पार्टी दिल्ली में अपने सभी पार्षदों को मैदान में उतारने वाली है। इन पार्षदों को अपने-अपने इलाके में दिल्ली सरकार के वादों और उनकी सचाई को जनता के सामने लाने का जिम्मा सौंपा जाएगा। इसके लिए बाकायदा रणनीति तैयार की गई है, जिसके बारे में पार्षदों को बताने के लिए 6 सितंबर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में तीनों एमसीडी के बीजेपी के सभी 184 पार्षद हिस्सा लेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उन्हें बताएंगे कि सरकार को किन-किन मुद्दों पर किस तरह से घेरना है। पार्टी की तरफ से पार्षदों को कुछ मुख्य बिंदु भी बताए जाएंगे, जिन्हें केंद्र में रखते हुए उन्हें अपने-अपने इलाकों में जाकर लोगों को बताना है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले और बाद में जनता से क्या-क्या वादे किए थे और जमीनी हकीकत क्या है।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, जिन मुद्दों पर मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की घेराबंदी की जाएगी, उनमें दिल्ली की लचर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, राशन वितरण व्यवस्था, पानी की सप्लाई, सीवर और नालों की सफाई, सरकारी अस्पतालों का हाल, सड़कों की हालत और अन्य सरकारी सेवाओं के हाल को मुख्य रूप से जनता के समाने उठाया जाएगा।

पार्षदों को कहा जाएगा कि वे अपने इलाके में छोटी-छोटी बैठकें और जनसभाएं आयोजित करें और पोस्टर बैनर आदि के जरिए दिल्ली सरकार के दावों की सचाई को जनता के सामने लेकर आए। इसके लिए पार्षदों को आंकड़े वगैरह भी पार्टी मुख्यालय से मुहैया कराए जाएंगे।

बीजेपी नेताओं का मानना है कि दिल्ली सरकार कईं मोर्चों पर बुरी तरह विफल रही है, लेकिन भ्रामक प्रचार के चलते सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है और अपनी विफलताओं का ठीकरा केंद्र सरकार के सिर फोड़ने की कोशिश करती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार को एक्सपोज करने के लिए पार्टी ने यह रणनीति तैयार की है, ताकि पार्षदों के जरिए बूथ लेवल तक जाकर दिल्ली सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: BJP खोलेगी दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा