यातायात पुलिस और नगर निगम की लापरवाही की एक झलक करवाल नगर चौक पर दिखाई पड़ रही हैं। आलम यह कि करावल नगर मुख्य चौक पर अवैध रूप से बना ऑटो स्टैंड राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। वाहन चालकों को ऑटो स्टौंड पर ऑटों खड़े करने के बजाय वह मुख्य चौक को ही ऑटो स्टैंड बनाने में तब्दील कर रहे हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आधी सड़क तक ऑटों खड़े रहते है। इससे करावल नगर मुख्य सड़क से शिव विहार मुकुंद विहार, लोनी रोड, जौहरीपुर की ओरक जाने वाली सड़क पर घंटों जाम लगा रहता है। पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए।
Read more: करावल नगर चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड से लग रहा जाम