Wednesday, July 4, 2018

फैसला आते अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट तैयार

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार में अगले कुछ दिनों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकता है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद दिल्ली सरकार ने सर्विसेज डिपार्टमेंट के लिए एक नया आदेश जारी किया है और यह साफ किया है कि सरकार में काम करने वाले आईएएस, दानिक्स समेत सभी कैटिगरी में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए अप्रूविंग अथॉरिटी कौन होगा?

29 अगस्त 2016 में सर्विसेज डिपार्टमेंट ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें आईएएस, दानिक्स ऑफिसरों की पोस्टिंग एलजी की मंजूरी से होनी थी लेकिन बुधवार को दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक अब इन ऑफिसरों की तैनाती कौन से विभाग में होगी, इसका फैसला सीएम की मंजूरी से होगा। इसी तरह से आदेश में यह भी बताया गया है कि डेप्युटी सीएम, मंत्री की मंजूरी से कौन-कौन से ऑफिसरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग हो सकते हैं।

आदेश जारी होने के बाद अब दिल्ली सरकार में प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है और दिल्ली सरकार इसके लिए ऑफिसरों की लिस्ट भी तैयार कर रही है। दरअसल कई विभागों के अधिकारियों के साथ दिल्ली सरकार का कई मसलों पर विवाद रहा है और सरकार की ओर से अधिकारियों पर काम न करने का आरोप भी लगाया जाता रहा है।

दरअसल दो साल पहले सर्विसेज डिपार्टमेंट के आदेश के बाद अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार से सारे अधिकार छीन लिए थे और अधिकारियों के बारे में सारे फैसले एलजी, चीफ सेक्रटरी और सीनियर अधिकारियों की मंजूरी के बाद ही होते थे। दिल्ली सरकार समय- समय पर यह सवाल उठाती रही है कि जब उसे किसी अधिकारी को नियुक्त करने का ही अधिकार नहीं है तो सरकार कैसे चलाएं क्योंकि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फैसला आते अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट तैयार