Wednesday, July 4, 2018

अब दिल्ली के विकास में नहीं चलेगा बहाना : माकन

नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने सब कुछ साफ कर दिया है। अब आप सरकार को दिल्ली के विकास के लिए काम करना चाहिए, अब कोई नया बहाना नहीं बनाना चाहिए। माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल ने दिल्ली की जनता को फुटबॉल बनाया हुआ है और उनको यह बंद करना चाहिए।

माकन ने कहा कि चुनी हुई सरकार को धरना-प्रदर्शन करने के बजाए दिल्ली का विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल दिल्ली की जनता का विकास नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल और ज्यादा शक्तियां मांगने में लगे रहेंगे और उनके पास जो शक्तियां संविधान ने दी है, यदि उनको लेकर विकास नहीं करेंगे तो दिल्ली को कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

माकन ने कहा कि दिल्ली में बड़ी ही अजीब स्थिति बनी हुई थी, जिसमें उपराज्यपाल यह दावा कर रहे थे कि उन्होंने आप पार्टी की दिल्ली सरकार के काम में कोई बाधा पैदा नहीं किया है। केजरीवाल कह रहे थे कि उपराज्यपाल ने दिल्ली में विकास करने में रोड़ा अटकाया हुआ है। माकन ने कहा कि एक तरफ तो उपराज्यपाल कहते हैं कि उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक, आंगनवाड़ी वर्करों की सैलरी की फाइलें उन्होंने क्लीयर कर दी हैं और सीसीटीवी कैमरा लगाने की फाइलें उनके पास नहीं भेजी गई है। माकन ने कहा कि उपराज्यपाल कहते हैं कि उनके पास कोई फाइल नहीं है, जबकि केजरीवाल कहते हैं कि उन्होंने जो फाइलें उपराज्यपाल के पास भेजी थी, वे क्लीयर नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा कि अब हम केजरीवाल सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि वह उसी जन लोकपाल को दिल्ली में लेकर आएंगे जो जन लोकपाल उन्होंने दिल्ली विधानसभा में अपने पहले कार्यकाल में रखा था। अब हम केजरीवाल से यह उम्मीद करते हैं कि उन्होंने दिल्ली में जो फ्री वाई-फाई लगाने का वायदा किया था, उसे पूरा करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब दिल्ली के विकास में नहीं चलेगा बहाना : माकन