Friday, June 1, 2018

MCD के खस्ता हालत पर मेयर ने लौटाई गाड़ी

ईस्ट दिल्ली
मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने ईस्ट एमसीडी की खस्ता हालत को देखते हुए अपनी सरकारी गाड़ी वापस लौटा दी है। उनका कहना है कि इससे करीब 29 लाख रुपये की बचत होगी, जो एमसीडी कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए खर्च किए जाएंगे।

मेयर ने शुक्रवार को बताया कि ईस्ट एमसीडी को दिल्ली सरकार की तरफ से पैसा नहीं मिलने से विकास के काम रुके हुए हैं। कर्मचारियों को सैलरी टाइम पर नहीं मिल पा रही है। उनका बकाया पैसा भी नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी के लिए सालाना 12 लाख का बजट है, जबकि ड्राइवर की सैलरी पर करीब 17 लाख रुपये खर्च होता है। इससे ईस्ट एमसीडी को कुल 29 लाख रुपये की बचत होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD के खस्ता हालत पर मेयर ने लौटाई गाड़ी