Friday, June 29, 2018

कार में छुपाई 40 करोड़ की हेरोइन, अरेस्ट

नई दिल्ली
ड्रग्स की तस्करी में शामिल इंटरनैशनल रैकेट से जुड़े दो लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान धनराज प्रजापत (38) और वसीम खान (27) के रूप में हुई। दोनों राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने अच्छी क्वॉलिटी की 10 किलोग्राम की हेरोइन जब्त की है। इंटरनैशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार, कई मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किए गए हैं। इन लोगों ने कार की बैक सीट के नीचे खाली जगह बनाकर हेरोइन छुपा रखी थी। यह गिरोह म्यांमार से मणिपुर और असम के रास्ते ड्रग्स की खेप राजस्थान भेजता था।

डीसीपी ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने 25 जून की रात को शालीमार बाग इलाके में ट्रैप लगाकर धनराज और वसीम खान को पकड़ा। उस वक्त दोनों हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे। वसीम कार चला रहा था और धनराज उसके साथ बैठा था। इनके पास से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। बाद में कार की तलाशी लेने पर बैक सीट के नीचे बनाई गई खाली जगह से 5 किलोग्राम हेरोइन और निकली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके माल जब्त कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि मणिपुर के नजीर नाम के एक शख्स ने राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले बाबू खान के कहने पर इन दोनों को यह हेरोइन सप्लाई की थी। दोनों पिछले 4-5 महीने से इस धंधे में शामिल थे। दोनों राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके से मणिपुर, मेघालय और असम जैसे दूरदराज के पहाड़ी राज्यों में सड़क के रास्ते जाते थे। धनराज और वसीम ने बताया कि उनके गिरोह के मास्टरों ने उनकी गाड़ी में जीपीएस डिवाइस लगवाया था, ताकि गाड़ी के मूवमेंट पर निगरानी रख सकें।

उन्होंने पुलिस को बताया कि बाबू खान पहले फोन पर मणिपुर में नजीर से संपर्क करता था और उससे निर्देश मिलने के बाद ही वे दोनों गाड़ी लेकर माल की डिलिवरी लेने के लिए असम, मणिपुर और मेघालय जाते थे। पुलिस को पता चला है कि ये लोग हेरोइन के 10 बड़े कन्साइनमेंट बाबू खान के हवाले कर चुके हैं। बाबू खान इसे दूसरे ड्रग तस्करों तक पहुंचाता था। पुलिस बाबू खान और नजीर का पता लगाने में जुटी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कार में छुपाई 40 करोड़ की हेरोइन, अरेस्ट