Tuesday, March 27, 2018

पार्षद बोर्ड लगाने वाले मनोनित सदस्यों पर ऐक्शन

नई दिल्ली
नॉर्थ एमसीडी सदन की मीटिंग में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के मनोनित सदस्यों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षद मुकेश गोयल ने आरोप लगाया कि उत्तरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से मनोनित सदस्यों ने पार्षद का बोर्ड लगा रखा है। यह एमसीडी ऐक्ट का उल्लंघन है। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ऐसे सदस्यों को पहली पंक्ति में बैठने का अधिकार भी नहीं है। आप के जिन सदस्यों पर पार्षद का बोर्ड लगाने का आरोप बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने लगाया था, उन सदस्यों ने सदन में दलील दी कि एमसीडी ने जो पहचान पत्र जारी किया है उसमें पार्षद ही लिखा है। इसलिए उन्होंने भी बोर्ड पर पार्षद लिखवाया है।

उनकी दलीलों पर पहचान पत्र को एमसीडी कमिश्नर मधुप व्यास ने चेक किया। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र पर नॉमिनेटिड पर्सन लिखा है, न कि पार्षद। इसके बाद मेयर प्रीति अग्रवाल ने एमसीडी कमिश्नर को आदेश दिया कि जिन मनोनित सदस्यों ने पार्षद का बोर्ड लगाया है, उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पार्षद बोर्ड लगाने वाले मनोनित सदस्यों पर ऐक्शन