Tuesday, March 27, 2018

गलती से दूसरे स्टेशन पहुंची ट्रेन, लॉग ऑपरेटर निलंबित

नई दिल्ली
पानीपत से चलकर नई दिल्ली स्टेशन को आने वाली एक ट्रेन के यात्री मंगलवार सुबह अवाक रह गए जब ट्रेन अपने निर्धारित गंतव्य की बजाय पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गई। इसके बाद रेलवे ने एक कर्मचारी को निलंबित कर जांच शुरू की है।

उत्तर रेलवे के एक बयान में कहा गया है कि पानीपत से आने वाली ट्रेन संख्या 64464 को सुबह 7.30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचना था लेकिन ट्रैक में गलती से परिवर्तन किए जाने कारण यह सुबह 7.50 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।

बयान में कहा गया है, ‘गलती का अहसास होने पर ट्रेन को तत्काल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा गया।’ रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘ लॉग( पैनल) संचालक को निलंबित कर दिया गया है और गलती करने वाले अन्य कर्मियों की पहचान और जवाबदेही तय करने के लिए जांच शुरू की गई है।’ रेलवे ने इसे लॉग ऑपरेटर द्वारा दी गई गलत जानकारी का परिणाम बताया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गलती से दूसरे स्टेशन पहुंची ट्रेन, लॉग ऑपरेटर निलंबित