Monday, February 5, 2018

अंकित के घर जाएंगे केजरी, पिता बोले- हत्यारों को...

नई दिल्ली
प्यार की राह में मारे गए अंकित सक्सेना के परिजनों से मुलाकात करने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को उनके घर जाएंगे। इस बीच अंकित सक्सेना के पिता ने बेटे के हत्यारों को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'हम न्याय चाहते हैं। मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। मैं एक आम आदमी हूं। मेरे पास केस लड़ने के लिए संसाधन नहीं है।' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से मुकदमा लड़ने में मदद करने के वादे को लेकर उन्होंने कहा, 'यदि दिल्ली सरकार हमें बेहतर वकीलों को खड़ा करने और मजबूत केस बनाने में मदद करती है तो हम उसके आभारी होंगे।'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम को अंकित सक्सेना के पिता से मुलाकात करेंगे। रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'अंकित के पिताजी से बात की, जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। हम हरसंभव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो। भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे। इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं।'

गौरतलब है कि अंकित के पिता ने कुछ दिन पहले ही यह अपील भी की थी कि उनके बेटे की मौत को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बता दें कि अंकित सक्सेना एक मुस्लिम युवती से रिलेशनशिप में थे, जिससे उसके परिजनों को आपत्ति थी। इसी के चलते हुए विवाद में युवती के परिजनों ने अंकित की सरेराह चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अंकित के घर जाएंगे केजरी, पिता बोले- हत्यारों को...