Friday, February 2, 2018

पानी की कमी से एक सप्ताह और जूझेगी दिल्ली

नई दिल्ली
दिल्ली के इलाकों में पानी की किल्लत अभी एक हफ्ते तक और रहेगी। इसकी वजह यमुना में अमोनिया का स्तर कम नहीं होना है। हरियाणा की ओर से यमुना में कम पानी छोड़ने के कारण अमोनिया का स्तर सामान्य से 2 से 3 गुना अधिक है। इससे दिल्ली जल बोर्ड के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर असर पड़ा है। उनकी क्षमता 30 से 35 पर्सेंट तक कम हुई है।

डीजेबी के अनुसार, दिल्ली के 80 फीसदी इलाकों में पानी सप्लाई में कटौती करनी पड़ रही है। यह अमोनिया के स्तर में सुधार आने तक बनी रहेगी। फिलहाल एक हफ्ते तक पानी का संकट बने रहने के आसार हैं। इस साल के शुरुआत से ही दिल्ली में पानी की समस्या बनी हुई है।

राजधानी को 100 से 150 एमजीडी पानी कम मिल रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ दिल्ली के कुछ हिस्से, दिल्ली कैंट और एनडीएमसी के इलाके हैं। पानी के टैंकरों के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 23527679, 23513073, 1800117118 पर संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पानी की कमी से एक सप्ताह और जूझेगी दिल्ली