Thursday, January 11, 2018

दारोगा को मुर्गा बनाया, उठक-बैठक कराई

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एसएस यादव के ऊपर लगे टॉर्चर के गंभीर आरोपों की जांच स्पेशल कमिश्नर रैंक के अफसर को सौंपी गई है। वही, मामले के तूल पकड़ते ही उपराज्यपाल की ओर से शुक्रवार दोपहर तक रिपोर्ट मांगी गई है। आर्म्ड फोर्स के जॉइंट सीपी एसएस यादव पर आरोप है कि उन्होंने मौरिस नगर थाने के सब इंस्पेक्टर रामचंदर को सबके सामने मुर्गा बनाकर बेरहमी से टॉर्चर किया।

साथ ही, सरेआम कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। जॉइंट सीपी के इस रवैये से मौरिस नगर थाने के पूरे स्टाफ की घिग्गी बंध गई। पुलिस सूत्रों का दावा है कि अपमानित होने से सदमे में आए सब इंस्पेक्टर रामचंदर ने थाने में खुदकुशी करने की बात कही। स्टाफ के समझाने पर उन्होंने थाने के रोजनामचा पर पूरी घटना की डीडी इंट्री कर दी।

पूरा वाकया दिल्ली पुलिस के टॉप टू बॉटम अफसरों के संज्ञान में पहुंच गया। उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी इस घटना से संबंधित जानकारी दी गई। माना जा रहा है कि कभी भी संयुक्त आयुक्त एसएस यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि जॉइंट सीपी एसएस यादव रात में नाइट जीओ थे। इमर्जेंसी ड्यूटी पर तैनात एसआइ रामचंदर को कॉल करके बुलाया। सरकारी बाइक स्टार्ट नहीं हुई। वह दोस्त की निजी कार लेकर मौके पर पहुंच गए। वहां जॉइंट सीपी अपनी कार के बाहर खड़े मिले। ॉ

कार में एक अन्य युवक बैठा था। आरोप है कि यादव ने एसआई से पूछा कि निजी कार से क्यों आया? एसआई को गालियां दीं। फिर थाने के स्टाफ के सामने एसआई की बेल्ट और कैप उतरवा कान पकड़कर आधे घंटे तक उठक-बैठक कराई और मुर्गा भी बनाया। उन्होंने एसआइ से कहा कि कार में बैठा एक अन्य शख्स गृहमंत्री का रिश्तेदार है। गुरुवार को पीड़ित एसआई ने पुलिस मुख्यालय पहुंच स्पेशल सीपी के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दारोगा को मुर्गा बनाया, उठक-बैठक कराई