Friday, January 12, 2018

लोहड़ी पर जाम नहीं होगा इंडिया गेट!

नई दिल्ली
न्यू इयर के पहले दिन इंडिया गेट सर्कल पर लगे भीषण जाम से ट्रैफिक पुलिस ने सबक लिया है। ऐसे हालात दोबारा न बनें, इसके लिए वह अलर्ट हो गई है। बता दें कि इस वीकेंड लोहड़ी आ रही है और ट्रैफिक पुलिस को अंदेशा है कि बड़ी तादाद में लोग इंडिया गेट, सेलिब्रेशन के लिए पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। प्लान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को दोपहर बाद पूरे राजपथ को सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा। इंडिया गेट की ओर आने-जाने के रास्तों पर भी ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। इंडिया गेट के आस-पास भीड़ बढ़ने पर इस ओर आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी में बताया गया है कि लोहड़ी के मौके पर शनिवार-रविवार को दोपहर बाद इंडिया गेट और चिड़ियाघर पर भीड़ बढ़ सकती है। अडवाइजरी में हिदायत दी गई है कि जिन लोगों को इंडिया गेट नहीं जाना है, वे दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें। जिन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है, उनमें भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रह्मण्यम स्वामी मार्ग, पृथ्वीराज रोड, शाहजहां रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, अशोक रोड, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, के.जी. मार्ग, कोपरनिकस मार्ग, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह सूरी मार्ग आदि शामिल हैं।

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि इंडिया गेट के आसपास 26 जनवरी की तैयारियों के चलते पार्किंग स्पेस बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में अपनी गाड़ी से इंडिया गेट आने वालों को पार्किंग के लिए जगह मिलना मुश्किल होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लोहड़ी पर जाम नहीं होगा इंडिया गेट!