Thursday, January 11, 2018

लाल किला अटैकः आरोपी को 10 दिन की कस्टडी

नई दिल्ली
दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला हमला केस में एक आरोपी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने आरोपी बिलाल अहमद कावा की हिरासत की मांग कर रही दिल्ली पुलिस की याचिका को स्वीकार कर लिया। कावा को दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस नेआईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर, 2000 को लाल किला पर हुए हमले में सेना के दो जवान सहित तीन लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने बताया कि कावा श्रीनगर से दिल्ली आ रहा था। कावा का लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है और उसे दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, कावा के अतिरिक्त अन्य के अकाउंट में हवाला के जरिए 29.50 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे, ये पैसे हमले को अंजाम देने के लिए भेजे गए थे।पुलिस का दावा है कि कावा 2000 से ही कश्मीर में छुपा हुआ था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लाल किला अटैकः आरोपी को 10 दिन की कस्टडी