Wednesday, August 9, 2017

एयरपोर्ट पर टकराए दो हवाईजहाजों के पंख

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एयरपोर्ट पर इथोपियन एयरलाइंस के एक प्लेन को जब बैक किया जा रहा था। तब उसका राइट विंग पास खड़े एयर इंडिया के एक अन्य प्लेन के लेफ्ट विंग से टकरा गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। मामले की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है। एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि की है।

एयर इंडिया की ओर से बताया गया है कि यह घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे की है। मामले में एयरलाइंस स्तर पर भी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट के अन्य अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त एयर इंडिया का प्लेन खाली था जबकि इथोपियन एयरलाइंस के प्लेन में करीब 190 यात्री थे। यह फ्लाइट दिल्ली से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए टेकऑफ करनी थी। लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

हालांकि, एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के लिए दूसरे प्लेन का प्रबंध किया गया और उन्हें उस प्लेन से अदीस अबाबा के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया का प्लेन टी-3 पर पार्किंग में खड़ा था। जबकि इथोपियन एयरलाइंस का यह प्लेन यात्रियों को लेकर अदीस अबाबा के लिए टेक ऑफ करने जा रहा था। इस वजह से इस प्लेन को पार्किंग बे से ट्रैक्टर के जरिए बैक कराया जा रहा था। बैक होते वक्त ही यह हादसा हुआ।

एयर इंडिया के खड़े प्लेन का लेफ्ट विंग बैक हो रहे इथोपियन एयरलाइंस के प्लेन के राइट विंग में चीरते हुए थोड़ा अंदर तक चला गया। अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस मामले में प्राथमिक जांच में इथोपियन एयरलाइंस के स्टाफ की ही गलती लग रही है। लेकिन यह भी हो सकता है कि एयर इंडिया का प्लेन जहां पार्क होना हो वहां ना हुआ है। इस मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एयरपोर्ट पर टकराए दो हवाईजहाजों के पंख