नई दिल्ली
दिल्ली के करोल बाग इलाके में रहने वाले जूलर के घर डकैती से पहले बदमाशों ने कई बार स्पेशल-26 फिल्म देखी। लगातार कई दिनों तक जूलर के घर और दुकान की रेकी भी की।
बदमाशों ने उनकी पूरी फैमिली के साथ-साथ उनकी प्रॉपर्टी के बारे में भी काफी जानकारी जुटाई थी। इसके बाद दिनदहाड़े जूलर के घर धावा बोलकर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। 4 साल के बच्चे की कनपटी पर पिस्तौल रखकर बदमाश घर से लाखों रुपये की जूलरी लूटकर फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ सनी (30), मदन (28) और नीरज (38) के रूप में हुई। सभी बदमाश गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के सदस्य हैं। पुलिस बाकी 7 आरोपियों की तलाश कर रही है।
डीसीपी रामगोपाल नाइक ने बताया कि इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने के लिए एसीपी श्वेता चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय दहिया सहित दूसरे पुलिस वालों की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में छानबीन शुरू की। इस दौरान, पुलिस टीम को पता चला कि जूलर के घर फर्जी सीबीआई अफसर बनकर रेड डालने वाली वारदात में शामिल तीन बदमाश शाहबाद डेरी इलाके में स्थित सेंट जेवियर स्कूल के पास अपने किसी साथी से मिलने के लिए आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से पिस्टल और कारतूस के अलावा दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म भी बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला कि वारदात वाले दिन नरेंद्र ने ही दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहनी थी। वह गैंगस्टर नीरज बवानिया का करीबी रिश्तेदार है। वह हाल ही में गैंग में शामिल हुआ है। इससे पहले वह बवाना में जूलरी शॉप चलाता था। जूलरी खरीदने के लिए वह अक्सर कूचा महाजनी में आता रहता था। इस दौरान, उसकी जान-पहचान एक जूलरी शॉप पर काम करने वाले पंडित से हो गई। उसी ने नीरज को सबसे धनी जूलर के बारे में बताया था।
वारदात वाले दिन नरेंद्र अपने 6 साथियों के साथ जूलर के घर में दाखिल हुआ था। हरबंश और नीरज जूलर के घर से कुछ दूरी पर कार के अंदर बैठे हुए थे। दरवाजा एक बुजुर्ग महिला ने खोला था। दरवाजा खोलते ही पुलिस की वर्दी पहने नरेंद्र ने कहा था कि यह सीबीआई की छापेमारी है। बदमाशों ने घर में मौजूद सभी लोगों को हथियारों के बल पर काबू कर लूटपाट की थी।
दिल्ली के करोल बाग इलाके में रहने वाले जूलर के घर डकैती से पहले बदमाशों ने कई बार स्पेशल-26 फिल्म देखी। लगातार कई दिनों तक जूलर के घर और दुकान की रेकी भी की।
बदमाशों ने उनकी पूरी फैमिली के साथ-साथ उनकी प्रॉपर्टी के बारे में भी काफी जानकारी जुटाई थी। इसके बाद दिनदहाड़े जूलर के घर धावा बोलकर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। 4 साल के बच्चे की कनपटी पर पिस्तौल रखकर बदमाश घर से लाखों रुपये की जूलरी लूटकर फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ सनी (30), मदन (28) और नीरज (38) के रूप में हुई। सभी बदमाश गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के सदस्य हैं। पुलिस बाकी 7 आरोपियों की तलाश कर रही है।
डीसीपी रामगोपाल नाइक ने बताया कि इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने के लिए एसीपी श्वेता चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय दहिया सहित दूसरे पुलिस वालों की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में छानबीन शुरू की। इस दौरान, पुलिस टीम को पता चला कि जूलर के घर फर्जी सीबीआई अफसर बनकर रेड डालने वाली वारदात में शामिल तीन बदमाश शाहबाद डेरी इलाके में स्थित सेंट जेवियर स्कूल के पास अपने किसी साथी से मिलने के लिए आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से पिस्टल और कारतूस के अलावा दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म भी बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला कि वारदात वाले दिन नरेंद्र ने ही दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहनी थी। वह गैंगस्टर नीरज बवानिया का करीबी रिश्तेदार है। वह हाल ही में गैंग में शामिल हुआ है। इससे पहले वह बवाना में जूलरी शॉप चलाता था। जूलरी खरीदने के लिए वह अक्सर कूचा महाजनी में आता रहता था। इस दौरान, उसकी जान-पहचान एक जूलरी शॉप पर काम करने वाले पंडित से हो गई। उसी ने नीरज को सबसे धनी जूलर के बारे में बताया था।
वारदात वाले दिन नरेंद्र अपने 6 साथियों के साथ जूलर के घर में दाखिल हुआ था। हरबंश और नीरज जूलर के घर से कुछ दूरी पर कार के अंदर बैठे हुए थे। दरवाजा एक बुजुर्ग महिला ने खोला था। दरवाजा खोलते ही पुलिस की वर्दी पहने नरेंद्र ने कहा था कि यह सीबीआई की छापेमारी है। बदमाशों ने घर में मौजूद सभी लोगों को हथियारों के बल पर काबू कर लूटपाट की थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: डकैती से पहले कई बार देखी स्पेशल-26