Sunday, July 30, 2017

एयर पल्यूशन के खिलाफ IMA की मुहिम

नई दिल्ली
दिल्ली में बढ़ते एयर पल्यूशन को को ध्यान में रखते हुए इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने 'कहीं आपके क्षेत्र में प्रदूषण तो नहीं' नाम से एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत आईएमए की सभी राज्य स्तरीय और स्थानीय शाखाओं में काम करने वाले डॉक्टरों से अपील की गई है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा कि एयर पल्यूशन केवल पर्यावरण के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है। इससे हार्ट संबंधी रोगों, स्ट्रोक, फेफड़ों के कैंसर और सांस की बीमारी होने का खतरा रहता है। किसी भी समय पीएम 2.5 का स्तर 80 मानक से कम रहना चाहिए और साउंड का लेवल 80 डेसिबल से कम होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सभी डॉक्टर अपने मरीजों को वायु प्रदूषण के खतरों के बारे में शिक्षित करेंगे। व्यक्तिगत स्तर पर कुछ उपायों का पालन करने की भी जरूरत है, क्योंकि हर छोटा योगदान एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

वायु प्रदूषण को कम करने के तरीके :
: अपने वाहन प्रदूषण की जांच करें
: घर पर पर्यावरण के अनुकूल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें
: अपने घर के आसपास पौधे लगाएं
: घर के अंदर धूम्रपान से बचें, हालांकि इसकी आदत पूरी तरह से छोड़ना बेहतर होगा
: टिकाऊ और फिर से इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स का ही प्रयोग करें
: घर में पावर का सही इस्तेमाल करें और अच्छे उपकरण लगाएं

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एयर पल्यूशन के खिलाफ IMA की मुहिम