Tuesday, July 4, 2017

पिस्टल 'चमका' रहे थे, CCTV ने पकड़वाया

नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक बिजनसमैन से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने बिजनसमैन के ऑफिस में जाकर रंगदारी मांगी और डराने के लिए पिस्टल का इस्तेमाल किया।

आरोप है कि वह कई दिनों से रंगदारी देने के लिए दबाव बना रहा था। उसकी हरकतें बिजनसमैन के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बिनाह पर पुलिस ने जबरन उगाही का केस दर्ज कर लिया।

डीसीपी नूपुर प्रसाद ने आरोपी सोनू खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गाजियाबाद के शहीद नगर का रहने वाला है। उससे पिस्टल रिकवर कर ली है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पिस्टल 'चमका' रहे थे, CCTV ने पकड़वाया