नई दिल्ली
साउथ एमसीडी के स्कूलों के उन शिक्षकों को एमसीडी कमिश्नर ने बर्खास्त करने का आदेश दिया है, जो लंबे समय से गायब हैं। कमिश्नर ने लंबे समय से काम पर न आने वाले सफाई कर्मचारियों को भी टर्मिनेट करने को कहा है। एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर को आदेश दिया गया है कि वे ऐसे शिक्षकों की लिस्ट तैयार करें, जो लंबे समय से गायब हैं।
24 जुलाई को साउथ एमसीडी कमिश्नर डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने सभी विभागों की मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान, उन्होंने अलग-अलग विभागों में चल रहे काम की समीक्षा की। एजुकेशन विभाग के अफसरों को उन्होंने कहा कि स्कूलों में कई शिक्षक ऐसे हैं, जो लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। शिक्षकों ने छुट्टी के लिए आवेदन भी नहीं दिया था। लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को कई बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है, फिर भी वे स्कूल नहीं आ रहे हैं।
गोयल ने आदेश दिया कि लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले ऐसे शिक्षकों की लिस्ट तैयार की जाए और उन्हें टर्मिनेट किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर को विजलेंस विभाग के डायरेक्टर से सुझाव लें। शिक्षकों के अलावा साउथ दिल्ली के अलग-अलग जोन में काम करने वाले उन सफाई कर्मचारियों को भी उन्होंने टर्मिनेट करने का आदेश दिया है, जो लंबे समय से काम पर नहीं आ रहे हैं। इसके पहले यह पता लगाया जाएगा कि कौन-सा सफाई कर्मचारी कितने समय से अनुपस्थित है। लिस्ट तैयार करने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साउथ एमसीडी के स्कूलों के उन शिक्षकों को एमसीडी कमिश्नर ने बर्खास्त करने का आदेश दिया है, जो लंबे समय से गायब हैं। कमिश्नर ने लंबे समय से काम पर न आने वाले सफाई कर्मचारियों को भी टर्मिनेट करने को कहा है। एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर को आदेश दिया गया है कि वे ऐसे शिक्षकों की लिस्ट तैयार करें, जो लंबे समय से गायब हैं।
24 जुलाई को साउथ एमसीडी कमिश्नर डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने सभी विभागों की मीटिंग बुलाई थी। इस दौरान, उन्होंने अलग-अलग विभागों में चल रहे काम की समीक्षा की। एजुकेशन विभाग के अफसरों को उन्होंने कहा कि स्कूलों में कई शिक्षक ऐसे हैं, जो लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। शिक्षकों ने छुट्टी के लिए आवेदन भी नहीं दिया था। लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को कई बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है, फिर भी वे स्कूल नहीं आ रहे हैं।
गोयल ने आदेश दिया कि लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले ऐसे शिक्षकों की लिस्ट तैयार की जाए और उन्हें टर्मिनेट किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर को विजलेंस विभाग के डायरेक्टर से सुझाव लें। शिक्षकों के अलावा साउथ दिल्ली के अलग-अलग जोन में काम करने वाले उन सफाई कर्मचारियों को भी उन्होंने टर्मिनेट करने का आदेश दिया है, जो लंबे समय से काम पर नहीं आ रहे हैं। इसके पहले यह पता लगाया जाएगा कि कौन-सा सफाई कर्मचारी कितने समय से अनुपस्थित है। लिस्ट तैयार करने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: गायब टीचर्स को बर्खास्त करने का आदेश