नई दिल्ली
सोशल एक्टिविस्ट शबनम हाशमी ने मॉब लिन्चिंग की घटनाओं के विरोध में मंगलवार को नैशनल माइनॉरिटी राइट्स अवॉर्ड लौटा दिया। उन्होंने पिछले हफ्ते फरीदाबाद में 17 साल के जुनैद की पीट-पीट कर हत्या करने के विरोध में अपना अवॉर्ड वापस किया। उन्हें 2008 में यह अवॉर्ड दिया गया था।
हाशमी ने कहा कि इस अवॉर्ड की विश्वसनियता खत्म हो गई है। उन्होंने यह अवॉर्ड देने वाले नैशनल माइनॉरिटी कमिशन के अध्यक्ष पर भी उनके बयानों को लेकर हमला बोला।
कमिशन के अध्यक्ष गैरुल हसन रिजवी ने हाल ही में कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पर पाकिस्तान की जीत से खुश होने वालों को पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए। हाशमी ने कमिशन को लेटर लिखकर कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्याओं और उन पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में मैं अवॉर्ड लौटा रही हूं। सरकार कुछ नहीं कर रही है और हिंसक गैंग को गलत तरीके से समर्थन मिल रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: विरोध में शबनम ने लौटाया अवॉर्ड