Tuesday, May 9, 2017

नया अस्त्र, अब 'सत्याग्रह' पर बैठे कपिल मिश्रा

नई दिल्ली
अपने ही 'गुरु' केजरीवाल के खिलाफ जंग का ऐलान करने वाले कपिल मिश्रा अपने गुरु के ही हथियारों का उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले में 3 FIR कराने के अगले दिन मिश्रा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'सत्याग्रह' पर बैठ गए हैं। मिश्रा की मांग है कि संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक के पिछले 2 सालों में किए गए विदेश दौरों का ब्योरा सार्वजनिक किया जाए। इसे लेकर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक खत भी लिखा है।

अपने ही घर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मिश्रा का आरोप है कि अगर AAP नेताओं के विदेश दौरों से जुड़ी जानकारियां सामने आ जाए कि वे क्यों गए थे, कहां गए थे, किससे मिले थे तो जनता अरविंद केजरीवाल को एक पल के लिए कुर्सी पर बर्दाश्त नहीं करेगी। मिश्रा ने कहा है कि यह धरना नहीं सत्याग्रह है और जब तक केजरीवाल AAP नेताओं के विदेश दौरों का ब्योरा नहीं देंगे तब तक वह अन्न नहीं ग्रहण करेंगे, सिर्फ जल लेंगे।

पढ़ें: कपिल मिश्रा की शिकायतों की जांच होगी: CBI

अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि वह 4 दिनों से चुप्पी साधे हुए हैं। मिश्रा ने कहा कि मनमोहन सिंह के बाद ऐसी चुप्पी वह पहली बार देख रहे हैं। AAP के निलंबित नेता ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। मिश्रा ने कहा कि AAP नेताओं के विदेश दौरों की जानकारियां मांगने के बाद उन्हें वॉट्सऐप पर गालियां और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक इंटरनैशनल नंबर से भी उन्हें धमकी दी जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साढ़ू के लिए करवाया जमीन का सौदा: कपिल मिश्रा

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये कैश लेने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपये में एक लैंड डील करवाई। मिश्रा के बागी तेवरों के बाद AAP ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।


पढ़ें, कपिल मिश्रा का केजरीवाल को लिखा पूरा खत


'अरविंद केजरीवाल जी से सविनय निवेदन

सर ,

आपके पांच साथी संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की पिछले दो सालों की सारी विदेश यात्राओं की जानकारी कृपया सार्वजनिक करें। कई लोगो ने कहा है कि ये जितनी भी हवाला का पैसा, चंदे की गड़बड़ी, कैश लेनदेन की बातें है इन सबका सच एक पल में सामने आ जायेगा अगर ये जानकारियां सार्वजनिक हो जाएं।

धरना नहीं कर रहा, सत्याग्रह कर रहा हूँ। आपके घर के बाहर नहीं बैठ रहा, अपने यहां एक कोने में बैठूंगा, अकेला। पर जब तक ये जानकारियां सार्वजनिक नहीं की जाएंगी तब तक कुछ नहीं खाऊंगा। सिर्फ जल ग्रहण करूँगा। मुझे पता है आपको मेरे मर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे भी चिंता नहीं। ये मामला पूरे देश से जुड़ा है। आज ये जानकारियां सामने नहीं आई तो कल और गलत काम होंगे।

इन सबकी विदेश यात्राओं के डिटेल्स और इन यात्राओं में खर्च किया गया पैसा कहां से आया। कहाँ कहाँ गए, क्यों गए, क्या क्या किया और किसके पैसो से ये सब किया गया। आपने हमेशा कहा कि हमारे पास चुनाव लड़ने के भी पैसे नहीं है फिर इन विदेश यात्राओं के पैसे कहाँ से आये? बहुत छोटी से मांग है, जरा सी। अगर कुछ छिपाने को नही है तो बताने में 5 मिनट लगेंगे।

मुझे किसी ने कहा है कि ये जानकारियां सामने आने के बाद आपको जनता एक पल भी कुर्सी पर नहीं रहने देगी। ऐसा क्यों? क्या राज छुपे है इन यात्राओं में। और हां, अब फिर वो ही रटारटाया बहाना नहीं चलेगा कि मैं BJP का एजेंट हूँ, आज ही क्यों पूछ रहा हूँ, पहले क्यों नहीं पूछा।

स्पष्ट जवाब चाहिएं ।

कृपया बताएं।

आपके जवाब का इंतजार

आपका

कपिल मिश्रा'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नया अस्त्र, अब 'सत्याग्रह' पर बैठे कपिल मिश्रा