प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
बिजनसमैन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि फेसबुक पर लड़की से दोस्ती करना इतना महंगा पड़ेगा। लड़की ने फोन करके जहां पर बुलाया वहां 8-10 लोगों ने बिजनसमैन के साथ मारपीट की और जबरन कार में बैठाकर ले गए, कमरे में बंद कर दोबारा मारपीट की। इसके बाद उनसे गोल्ड ब्रेसलेट, सोने की चेन और अंगूठियां लूट लीं। बदमाशों ने उनसे 25 लाख रुपये की डिमांड की।
पुलिस ने वारदात में शामिल छह बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों की पहचान साहिल मल्होत्रा (30), अरुण गर्ग (24), शोएब उर्फ चंदन (23), जय मेहता (27), आशीष मेहंदीरत्ता (32) और लितेश (36) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए ब्रेसलेट के अलावा 3 लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली। डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि बिजनसमैन परिवार के साथ गीता कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने 3 मई को गीता कॉलोनी थाने में लिखित कंप्लेंट दी थी। कंप्लेंट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक लड़की से हुई। वे मोबाइल पर भी चैटिंग करने लगे। 10 अप्रैल को दोनों ने क्रॉसरीवर मॉल में लंच करने का प्लान बनाया था।
वह मॉल पर पहुंचे, तभी लड़की ने फोन कर गीता कॉलोनी में चावला चिकन कॉर्नर के पास आने के लिए कहा। वहां पहुंचने पर उन्हें 8-10 लड़कों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया और कार के अंदर बैठाकर लक्ष्मीनगर स्थित एक कमरे पर ले गए। आरोपियों ने उनसे ब्रेसलेट, सोने की चेन अंगूठी आदि लूटने के बाद 25 लाख रुपये की डिमांड की। पीड़ित ने किसी तरह से डेढ़ लाख रुपये का जुगाड़ करके बदमाशों को सौंप दिए। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। कुछ दिन बाद पीड़ित ने अपने अंकल से 2.5 लाख रुपये लेकर आरोपियों को सौंपे। इसके बाद भी बदमाशों ने उन्हें परेशान करना जारी रखा। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी अब भी लगातार कॉल करके पैसों की डिमांड कर रहे थे। एसीपी गीता कॉलोनी कुशलपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन कुमार सहित अन्य पुलिसवालों की टीम बनाई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके घर के पास आने वाले हैं। टीम ने पीड़ित के घर के पास ट्रैप लगाकर साहिल मेहंदीरत्ता सहित छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि अरेस्ट किए गए लोग भी बिजनसमैन हैं। अभी तक की तफ्तीश में अरेस्ट किए गए किसी भी शख्स के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं मिला।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: बिजनसमैन को महंगी पड़ी लड़की से FB दोस्ती