नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के ऑफिस का आवंटन रद्द होने के मुद्दे पर सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब से हाउस टैक्स माफी का वादा किया गया है, तब से बीजेपी बुरी तरह से बौखला गई है। इसी बौखलाहट में हर रोज नए-नए बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बौखला कर आम आदमी पार्टी का ऑफिस छीन लिया। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग आम लोगों की पार्टी को बंद करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं। ऑफिस छीन लिया है, लेकिन हम सड़क से काम कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हम सड़क के ही लोग हैं और सड़क से भी काम कर लेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आम लोगों के हक के लिए माफिया से लड़ाई जारी रहेगी और ऑफिस छीने जाने जैसे कदमों से पार्टी और आप सरकार के संघर्ष में कोई कमी नहीं आएगी।
कानून के तहत अलॉटमेंट
केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला वाकया है कि किसी राज्य में रूलिंग पार्टी का उसी राज्य में ऑफिस नहीं है। जिस पार्टी को जनता ने ऐतिहासिक बहुमत से जिताया, उसी पार्टी का ऑफिस उस राज्य में नहीं है। उन्होंने कहा कि AAP का यह हक है कि उसे दिल्ली में ऑफिस अलॉट हो। कानून और नियमों के तहत ही पार्टी को ऑफिस अलॉट किया गया था। आप मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड पार्टी है और ऑफिस छीनना बहुत बड़ा अन्याय है। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी कोई भीख नहीं मांग रही है, बल्कि यह पार्टी का हक है। जब से ऑफिस छीने जाने की खबर आई है, तब से बहुत सारे लोगों के फोन और एसएमएस आए और लोगों ने अपना घर, दुकान पार्टी के ऑफिस के लिए देने की पेशकश की है।
कांग्रेस और बीजेपी के कई ऑफिस
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जिस कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली, उस पार्टी के दिल्ली में कई ऑफिस हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के पास 4 रिहायशी बंगले हैं, जहां पर ऑफिस चल रहे हैं और एक प्लॉट भी हैं। 3 सीट वाली बीजेपी के दिल्ली में 7 ऑफिस और एक प्लॉट है। दिल्ली में 4 रिहायशी बंगलों में कांग्रेस पार्टी ऑफ़िस चला रही है और एक प्लॉट है। कांग्रेस का 24, अकबर रोड पर राष्ट्रीय कार्यालय, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली कांग्रेस का ऑफिस, 5 रायसीना रोड पर इंडियन यूथ कांग्रेस का ऑफिस, 26 अकबर रोड पर कांग्रेस सेवा दल का ऑफ़िस, C-102/9 चाणक्यपुरी पर कांग्रेस का ऑफ़िस है। बीजेपी के दिल्ली में 7 ऑफ़िस और एक प्लॉट है। 11 अशोक रोड पर बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यालय है, 14 पंडित पंत मार्ग पर दिल्ली बीजेपी का कार्यालय है, एबीवीपी का ऑफ़िस है। आरएसएस, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद के ऑफिस हैं। आरजेडी, बीएसपी के दिल्ली में ऑफिस हैं, लेकिन आप के पास ऑफिस नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा क्या कसूर है। केवल इतना कसूर है कि हम गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। एमसीडी चुनाव में आम जनता अपने वोट की ताकत से इसका जवाब देगी।
माफिया के खिलाफ लड़ाई
केजरीवाल ने कहा कि आम जनता को उनका हक दिलवाने में माफिया के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है। माफिया चुप तो बैठेंगे नहीं, लेकिन आप इससे डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली की गई और बिजली को लेकर चल रहे माफिया को खत्म किया गया। इसी तरह से टैंकर माफिया, पानी माफिया को खत्म किया गया और फ्री पानी किया गया। अस्पतालों में दवाई और टेस्ट फ्री किए गए। शिक्षा माफिया को खत्म किया गया। बड़े-बड़े माफिया को खत्म करके लोगों को उनका हक दिलवाया। अब हमने ऐलान किया है कि 10 साल में एमसीडी में जो लूट मची है, उसे खत्म किया जाएगा। भ्रष्टाचार खत्म करके हाउस टैक्स माफ किया जाएगा। इस घोषणा के बाद आप पर बेबुनियाद आरोप लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
क्या था मामला
शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट के बाद एलजी ने दिल्ली में आप के कार्यालय का आवंटन रद्द कर दिया है। दरअसल शुंगलू कमिटी ने 206, राउस एवेन्यू बंगले को पार्टी कार्यालय के रूप में आवंटित करने पर सवाल उठाए थे। शुंगलू कमिटी ने कहा था कि पार्टी कार्यालय बनाने के लिए आप को भूमि आवंटन का फैसला रद्द किया जाना चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: हम तो सड़क से काम कर लेंगे: केजरीवाल