नई दिल्ली
डीडीए फ्लैट में डीयू की एक छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके कुछ ही घंटे बाद छात्रा के हमउम्र चाचा का शव सराय रोहिल्ला रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला। दोनों एकसाथ एक ही कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। छात्रा ग्रैजुएशन कर रही थी, जबकि चाचा सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को आशंका है कि चाचा ने भतीजी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा की पहचान यूपी के अमरोहा निवासी मेहरुन्निशा के तौर पर हुई है जबकि चाचा का नाम मेंहदी हसन था। मेहरुन्निशा और मेंहदी हसन इंद्रपुरी स्थित डीडीए फ्लैट में रहते थे। मेहरुन्निशा दिल्ली यूनिवर्सिटी के जानकी देवी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। वहीं मेंहदी हसन सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे।
मेंहदी हसन के एक भाई दानिश सीमापुरी इलाके में रहते हैं। वारदात 4 अप्रैल की शाम की है। सराय रोहिल्ला रेलवे थाने से दानिश को सूचना मिली कि मेंहदी हसन का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। रेलवे थाना पुलिस ने जांच के बाद बताया कि मेंहदी हसन ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दी है। मेंहदी के पास से मिले कमरे की चाबी को लेकर दानिश रात दस बजे इंद्रपुरी स्थित उनके कमरे पर पहुंचा। दरवाजे पर ताला लगा था। ताला खोलकर दानिश और उसका दोस्त भूपेंद्र कमरे में गए। बिस्तर पर मेहरुन्निशा का शव पड़ा था। उनकी गर्दन के दोनों तरफ चोट और खरोंच के निशान थे और बीच में गला घोंटने के निशान भी दिखे। दानिश ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया। इंद्रपुरी थाना पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने परिवारवालों से पूछताछ की। पता चला कि मेंहदी हसन अपने भाई के दिए खर्च पर परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफल नहीं होने की वजह से काफी परेशान रहता था। पुलिस अफसरों को आशंका है कि मेंहदी हसन ने अपनी भतीजी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: डीयू स्टूडेंट का मर्डर, चाचा का शव पटरी पर