बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जनता की कमाई को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने सिविल लाइंस आवास पर 2 दिनों में 80 मेहमानों के लंच पर 11,04,357 रुपये खर्च कर दिए, यानी एक मेहमान के लंच पर 13,805 रुपये का खर्च आया।
उन्होंने कहा कि इतने महंगे सरकारी लंच रेकॉर्ड हैं क्योंकि नियमों के अनुसार सरकार गैर-पांच सितारा होटलों में लंच पर अधिक से अधिक 1,250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से ही खर्च कर सकती है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लंच पर स्वीकृत राशि से 1,100 प्रतिशत ज्यादा खर्च किया गया। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि वे सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएं। जांच में जो लोग भी दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बीजेपी नेताओं ने कहा कि आप सरकार के एक साल पूरा होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और मेहमानों के लिए इतने महंगे खाने का ऑर्डर दिया गया।
विपक्ष के नेता ने कहा कि आप सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को दोनों हाथों से खुला लुटा रही है। अभी जब राम जेठमलानी को सरकारी खाते से निजी मामले में 3.86 करोड़ रुपये की फीस देने के फैसले की आलोचना हो रही है। अब जनता की कमाई को बर्बाद करने का यह एक और मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नियम कहते हैं कि प्रति व्यक्ति ज्यादातर 1,250 रुपये ही खर्च किए जा सकते हैं, लेकिन आप सरकार ने इन नियमों को नहीं माना है।
विपक्ष के नेता के मुताबिक दिल्ली में आप सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर 11 और 12 फरवरी 2016 को मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास पर कुछ खास मेहमानों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) को एक फाइव स्टार होटल के माध्यम से लंच आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
विपक्ष के नेता ने जानकारी दी कि इसके लिए भारत सरकार के वित्तीय नियमों की अनदेखी की गई। सभी वित्तीय नियम और कानून एक तरफ रखते हुए बिना किसी टेंडरिंग प्रक्रिया के ऑर्डर दे दिया गया। 11 फरवरी को 50 मेहमानों के लिए और 12 फरवरी को 30 मेहमानों के लिए लंच का ऑर्डर दिया गया। पहले दिन 50 लोगों के लिए कर सहित प्रति प्लेट 12,472 रुपये की दर से बिल 6,23,605 रुपये का बिल आया। जबकि अगले दिन 12 फरवरी को प्रति व्यक्ति लंच की दर 12,472 रुपये से बढ़कर अचानक 16,025 रुपये हो गई। विपक्ष के नेता ने कहा कि इस प्रकार 2 दिनों में 80 मेहमानों पर खर्च हुए 11,04,357 रुपये का खर्च आया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 'केजरी ने 80 मेहमानों के लंच पर खर्च किए ₹11 लाख'