Friday, March 3, 2017

प्रधान बनने की चाहत में करता था सेंधमारी

द्वारका (नई दिल्ली)
सेंधमारी कर पैसा जुटाकर अपने गांव में लोगों पर खर्चकर ग्राम प्रधान बनने की तैयारी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने काफी सामान भी बरामद किया है।

डीसीपी साउथ-वेस्ट सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एसीपी राजेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर राजकुमार की टीम ने डाबड़ी इलाके में राजन और लोकेंद्र नाम के दो युवकों गिरफ्तार किया है। राजन उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है और लोकेंद्र मथुरा का निवासी है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मारुति वैन जब्त की, यह वैन मायापुरी से चुराई गई थी। गाड़ी से दो एलईडी टीवी, 10 स्मार्टफोन और सैकड़ों डिजायनर ड्रेस बरामद की गईं। डीसीपी ने बताया कि राजन उत्तम नगर और बिंदापुर आदि इलाके में सेंधमारियों में ऐक्टिव था। वह अपने गांव का प्रधान बनना चाहता था। प्रधान का चुनाव लड़ने से पहले वह गांव में लोगों पर पैसा खर्च कर खुद को लोकप्रिय बना रहा था। वह चोरी की वारदातों से हासिल रकम को इसी मकसद से गांव में खर्च कर रहा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: प्रधान बनने की चाहत में करता था सेंधमारी