विस, हरि नगर
युवती को साइबर क्राइम से परेशान करने के आरोप में आईटी एक्सपर्ट को गिरफ्तार किया गया है। उस पर मोबाइल ऐप के जरिए युवती और उसके परिवार को अश्लील मेसेज और तस्वीरें भेजने और फेसबुक पर युवती की फर्जी प्रोफाइल बनाकर बदनाम करने का आरोप है।
डीसीपी वेस्ट विजय कुमार के मुताबिक आरोपी का नाम अमन सिंह है। वह पश्चिम विहार में रहता है। बीटेक के बाद वह आईटी कंपनी में जॉब करता है। डीसीपी के मुताबिक, 2015 में उसकी मुलाकात कॉलेज फेस्ट में एक लड़की से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद लड़की ने उससे दोस्ती तोड़ ली, लेकिन अमन सिंह ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, अमन सिंह ने अपने आईटी ज्ञान का फायदा उठाकर मोबाइल ऐप्स और सोशल साइट्स के जरिए युवती और उसके परिवार को अश्लील मेसेज, वॉट्सऐप मेसेज और फोटोग्राफ भेजने शुरू कर दिए। युवती ने पुलिस कंप्लेंट की। उसने अमन सिंह पर शक जताया। पुलिस जांच में मेसेज भेजने वाले का इंटरनैशनल नंबर आता रहा। इस कारण अमन सिंह को पकड़ा नहीं जा सका।
इसी तरह उसने युवती की फोटो से उसकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल तैयार कर काफी लोगों को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी शुरू कर दी। खासी कोशिशों के बाद वह पकड़ में नहीं आ रहा था, लेकिन पुलिस को उसके जानकारों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड में अमन सिंह के एक ऐसे फोन नंबर का पता चल गया, जिसे उसने अपने दोस्त के नाम पर ले रखा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: लड़की को परेशान करने वाला IT प्रफेशनल अरेस्ट