Tuesday, February 21, 2017

मासूम बच्चियों से रेप में नाबालिग निकला खतरनाक

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
दो मासूम बच्चियों से रेप करने के मामले में शामिल नाबालिग ज्यादा खतरनाक था। जांच में पता चला कि वह नशे का आदी है। मासूम बच्चियों से रेप की वारदात से कुछ ही मिनट पहले नाबालिग ने अपने पड़ोस में एक महिला से छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने बच्चियों से शिनाख्त कराने के बाद मंगलवार को आरोपी तबरेज आलम को जेल और नाबालिग को जुवेनाइल होम भेज दिया।

महिला से छेड़छाड़ करने के थोड़ी देर बाद ही नाबालिग को दूसरा आरोपी तबरेज मिला। नाबालिग आरोपी और तबरेज आलम ने नशीला पदार्थ लिया। इसी दौरान बच्चियां शौच के लिए आती दिखीं। दोनों ने बच्चियों को डरा-धमकाकर रेप किया। उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चोट पहुंचाई। 7 साल की बच्ची के चीखने पर आरोपी ने उसके मुंह पर कई घूंसे मारे। इससे उसका चेहरा नीला पड़ गया। पुलिस का कहना है कि तबरेज आलम शाहबाद डेरी की झुग्गियों में रहता है।

पुलिस ने वारदात के बाद खोजबीन शुरू की। कुछ महिलाओं से पूछने पर नाबालिग के बारे में सुराग मिल गया। बच्चियों से रेप की वारदात से कुछ मिनट पहले छेड़छाड़ का शिकार हुई महिला ने पुलिस को नाबालिग के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को धर-दबोचा। उसने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया और वारदात में तबरेज आलम के शामिल होने की बात भी कही।

रेप का शिकार हुई दोनों बच्चियों की हालत अब भी गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, बच्चियों की काउंसलिंग कराई जा रही है। अस्पताल में अभी कुछ दिन उनका इलाज चलेगा। सोमवार को केएन काटजू मार्ग एरिया के सेक्टर-26 में 7 और 4 साल उम्र की बच्चियां घर के पास खुले मैदान में शौच करने गई थीं। कुछ देर बाद खून से लथपथ हालत में दोनों लौटीं। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मासूम बच्चियों से रेप में नाबालिग निकला खतरनाक