राहुल मानव, नई दिल्ली
सैंपल पेपर्स, एग्जाम मटीरियल के लिए अब स्टूडेंट्स को कई वेबसाइट या दुकानों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहली क्लास से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए एनडीएमसी की नई ई-लाइब्रेरी शुरू हो गई है। इसमें एनसीआरटी की किताबें भी मौजूद रहेंगी। कई दूसरी किताबों को भी ई-लाइब्रेरी में डाला गया है। इसमें पिछले साल के एग्जाम पेपर भी मिलेंगे। इस सुविधा के शुरू हो जाने से एक ही जगह पर कई सब्जेक्ट्स के डीटेल्स स्टूडेंट्स को मिल जाएंगे। ई-लाइब्रेरी में कई लर्निंग विडियो भी मौजूद हैं। एनडीएमसी का दावा है कि ई-लाइब्रेरी की मदद से बच्चों को कई सारी चीजें सीखने का अवसर मिलेगा।
एनडीएमसी की सेक्रटरी चंचल यादव ने बताया कि काउंसिल ने स्टूडेंट्स के लिए नया प्रॉजेक्ट शुरू किया है। इसमें स्टूडेंट्स को उनके सब्जेक्ट्स से जुड़ी हुईं किताबें, कंटेंट, पेपर्स, एग्जाम मटीरियल, ऑनलाइन लैब की जानकारी मिलेंगी। एनडीएमसी मोबाइल ऐप 311 और काउंसिल की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स को ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। यह सभी के लिए फ्री है। इसरो का एजुकेशन पोर्टल भी डाला गया है। सिर्फ एक क्लिक करने पर स्टूडेंट्स को उनके सब्जेक्ट्स से जुड़ा हुआ कंटेंट मिल जाएगा। इसमें कई डिक्शनरी भी डाली जाएंगी और जनरल नॉलेज की बुक्स भी स्टूडेंट्स के लिए अवेलेबल होंगी।
ई-लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लैब की जानकारी भी मिलेगी। 10वीं,11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, बॉयोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स के कई थियोरम्स, लैब एक्सपेरिमेंट्स की डिटेल्स को पढ़ सकेंगे। काउंसिल इस लाइब्रेरी को अपडेट भी करती रहेगी। ई लाइब्रेरी में सीबीएसई का पूरा सिलेबस भी अवेलेबल है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: NDMC की ई-लाइब्रेरी शुरू, मिलेंगी कई सुविधाएं