Sunday, January 29, 2017

क्या CP को पैदल चलने लायक बनाना है?

नई दिल्ली
कनॉट प्लेस को वीकल फ्री बनाने के लिए एनडीएमसी ने लोगों से राय मांगी है। इसके लिए काउंसिल ने ऑनलाइन सर्वे शुरू किया है। लोगों से सर्वे में सवाल किया जा रहा है कि क्या वह सीपी को पैदल चलने लायक बनाना चाहते हैं।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सर्वे हाल ही में शुरू किया गया है। सीपी को नो वीकल जोन बनाना काउंसिल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इनर सर्कल में गाड़ियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने से कनॉट प्लेस राहगीरों के लिए बेहतर बनेगा। हालांकि, व्यापारी संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। सीपी में वीकल्स की एंट्री पर रोक से व्यापारी घाटे की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में एनडीएमसी योजना लागू करने से पहले पूरी तैयारी करना चाहती है। इसी कड़ी में ऑनलाइन सर्वे शुरू किया गया है।

काउंसिल की वेबसाइट पर एनडीएमसी पोल नाम से एक आइकन है। इस पर क्लिक करके मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी दर्ज कराकर कोई भी शख्स सर्वे में हिस्सा ले सकता है। अधिकारी के मुताबिक, पहले दिन जिन लोगों ने सर्वे में हिस्सा लिया उनमें से ज्यादातर नो वीकल योजना के पक्ष में थे। सीपी में वीकेंड में फुटफॉल बढ़ जाता है। हर दिन सैकड़ों लोग सीपी आते हैं। सीपी के इनर और आउटर सर्कल में कई ऑफिस हैं।

काफी संख्या में हर दिन सीपी के इनर सर्कल के 8 कॉरिडोर से आउटर सर्कल से ट्रैफिक की एंट्री और एग्जिट होती है। पीक आवर्स में जाम जैसी स्थिति हो जाती है। ऐसे में तीन महीने तक ट्रायल पीरियड में सीपी के इनर सर्कल को नो वीकल जोन करने से ट्रैफिक मूवमेंट में स्थिरता आने की उम्मीद काउंसिल ने जताई है। सभी स्टेक होल्डर से बातचीत करने के लिए एनडीएमसी ने 3 फरवरी से गाड़ियों की एंट्री पर रोक की तारीख आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: क्या CP को पैदल चलने लायक बनाना है?