नरेला
नरेला इलाके में जूलरी शॉप पर एक साथ 19 बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 20 मिनट में 18 किलो चांदी समेट ली। वारदात सोमवार सुबह नरेला इलाके की है। हाथों में रॉड और अन्य हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों में अधिकतर नकाबपोश थे। शटर काटकर 7 बदमाश अंदर दाखिल हुए जबकि 12 बदमाश शॉप के बाहर और गली के नुक्कड़ पर पहरा देते रहे।
पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर इतने बदमाशों को देख पुलिस भी हैरत में है। मामले की सूचना पर लोकल पुलिस और सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। जांच के लिए क्राइम टीम को भी बुला लिया गया। छानबीन में पता चला कि चांदी के अलावा गोल्ड जूलरी, रत्न व कैश भी ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार वर्मा परिवार के साथ नरेला के पाना पपोसियां में रहते हैं। पास ही में आरपी जूलर्स के नाम से इनकी जूलरी शॉप है। वह रविवार रात करीब साढ़े सात बजे शॉप को बंद करके घर चले गए थे। शॉप से घर चंद कदमों की दूरी पर है। सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे गली में शोर सुनाई दिया। राजकुमार ने उठकर बाहर की ओर झांक कर देखा तो उनकी शॉप से कुछ संदिग्ध लोगों का हुजूम इधर-उधर तेज कदमों से निकल रहा था। उन्होंने शोर मचाया।
इसी दौरान बदमाशों में भगदड़ मच गई। आसपास के लोग जाग गए। उन्होंने उठकर देखा तो शटर को लोहे की रॉड से मोड़ कर तोड़ दिया गया था। अंदर सारी जूलरी गायब थी। राजकुमार ने फौरन पुलिस को इत्तला दी। कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उनमें से एक कैमरे का वायर बदमाशों काट दिया था, जबकि दूसरे कैमरे की डायरेक्शन बदल दी। तीसरे कैमरे तक उन बदमाशों की निगाह नहीं पहुंच पाई। हालांकि सभी कैमरों की फुटेज में पूरी वारदात कैद हो चुकी है।
बदमाशों का पूरा झुंड थैले लेकर आया हुआ था। पूरी जूलरी को समेटकर थैलों में भरा। वारदात के दौरान बदमाश थैले भरकर ले जाते हुए दिखाई देते हैं, फिर लौटकर शॉप में जूलरी भरने आते हैं। शॉप के मालिक राजकुमार ने पुलिस को बयान दिया कि करीब 18 किलो चांदी, 10 ग्राम गोल्ड, 50 हजार के नगीने व हजारों का कैश बदमाश ले गए। नरेला पुलिस जांच में जुटी है।
नरेला इलाके में जूलरी शॉप पर एक साथ 19 बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 20 मिनट में 18 किलो चांदी समेट ली। वारदात सोमवार सुबह नरेला इलाके की है। हाथों में रॉड और अन्य हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों में अधिकतर नकाबपोश थे। शटर काटकर 7 बदमाश अंदर दाखिल हुए जबकि 12 बदमाश शॉप के बाहर और गली के नुक्कड़ पर पहरा देते रहे।
पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर इतने बदमाशों को देख पुलिस भी हैरत में है। मामले की सूचना पर लोकल पुलिस और सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। जांच के लिए क्राइम टीम को भी बुला लिया गया। छानबीन में पता चला कि चांदी के अलावा गोल्ड जूलरी, रत्न व कैश भी ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार वर्मा परिवार के साथ नरेला के पाना पपोसियां में रहते हैं। पास ही में आरपी जूलर्स के नाम से इनकी जूलरी शॉप है। वह रविवार रात करीब साढ़े सात बजे शॉप को बंद करके घर चले गए थे। शॉप से घर चंद कदमों की दूरी पर है। सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे गली में शोर सुनाई दिया। राजकुमार ने उठकर बाहर की ओर झांक कर देखा तो उनकी शॉप से कुछ संदिग्ध लोगों का हुजूम इधर-उधर तेज कदमों से निकल रहा था। उन्होंने शोर मचाया।
इसी दौरान बदमाशों में भगदड़ मच गई। आसपास के लोग जाग गए। उन्होंने उठकर देखा तो शटर को लोहे की रॉड से मोड़ कर तोड़ दिया गया था। अंदर सारी जूलरी गायब थी। राजकुमार ने फौरन पुलिस को इत्तला दी। कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उनमें से एक कैमरे का वायर बदमाशों काट दिया था, जबकि दूसरे कैमरे की डायरेक्शन बदल दी। तीसरे कैमरे तक उन बदमाशों की निगाह नहीं पहुंच पाई। हालांकि सभी कैमरों की फुटेज में पूरी वारदात कैद हो चुकी है।
बदमाशों का पूरा झुंड थैले लेकर आया हुआ था। पूरी जूलरी को समेटकर थैलों में भरा। वारदात के दौरान बदमाश थैले भरकर ले जाते हुए दिखाई देते हैं, फिर लौटकर शॉप में जूलरी भरने आते हैं। शॉप के मालिक राजकुमार ने पुलिस को बयान दिया कि करीब 18 किलो चांदी, 10 ग्राम गोल्ड, 50 हजार के नगीने व हजारों का कैश बदमाश ले गए। नरेला पुलिस जांच में जुटी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 20 मिनट में 19 बदमाश ले गए 18kg चांदी