Tuesday, December 27, 2016

DCW ने की सेक्स वर्कर्स के पुनर्वास की मांग

वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस, एमसीडी, जल बोर्ड, फायर डिपार्टमेंट, एसडीएम और एनजीओ के साथ मिलकर मीटिंग की।

यह मीटिंग कमला मार्केट थाने में हुई। मीटिंग के बाद सभी विभागों के अधिकारियों ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के नेतृत्व में जीबी रोड का दौरा किया।महिला आयोग का कहना है कि जीबी रोड में अवैध रूप से बने कोठे के तहखानों को देखा गया। स्वाति मालिवाल ने कहा कि कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी एमसीडी ने सर्वे शुरू नहीं किया था इसलिए मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने दौरा किया।

टीम के मेंबर्स ने कोठा नंबर 64, 42, 59, कश्मीरी कोठा सहित करीब 7 कोठों का दौरा किया। बताया गया है कि जब भी जीबी रोड पर रेड होती है, इन तहखानों में कम उम्र की लड़कियों को छिपा कर रखा जाता है। महिला आयोग चाहता है कि इन तहखानों को तुड़वा कर यहां की सेक्स वर्कर्स का पुनर्वास कराया जाए। आयोग इस मामले में योजना बनाने का प्रस्ताव सरकार को दे चुका है। आयोग की मांग है कि इनका पुनर्वास कराया जाए। अधिकारियों को तहखाने दिखाए गए और सर्वे करके उन्हें तोड़ने के लिए कहा गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: DCW ने की सेक्स वर्कर्स के पुनर्वास की मांग