Sunday, December 25, 2016

नए वित्त वर्ष में थोक में जिम, इफरात में बैंच

नई दिल्ली
नए वित्त वर्ष में अपने पार्कों को शानदार बनाने के लिए साउथ एमसीडी ने पूरी तैयारी कर ली है। लोगों को तंदरुस्त बनाने के लिए इन पार्कों में इफरात में ओपन जिम तो लगाए ही जाएंगे, साथ ही हरियाली बढ़ाने के लिए नए स्टाफ की भी भर्ती होगी। एमसीडी ने यहां सीमेंट की बैंच लगाने का भी निर्णय लिया है।

साउथ एमसीडी के क्षेत्र में 6823 पार्क हैं, जो करीब 220 एकड़ में फैले हुए हैं। साउथ एमसीडी इस बात का दावा करती है तीनों एमसीडी में उसके पार्कों में ज्यादा हरियाली है साथ ही उनमें अतिरिक्त सुविधाएं भी मौजूद हैं। इस मसले पर मेयर श्याम शर्मा ने जानकारी दी कि हम अपने अधिकतर पार्कों में ओपन जिम लगाने की योजना बना रहे हैं। इस अभियान के तहत फिलहाल 121 पार्को में ओपन जिम लगाए गए हैं। योजना यह है कि अगले वित्त वर्ष में विभिन्न पार्कों में 400 ओपन जिम और लगा दिए जाएं। उन्होंने बताया कि असल में क्षेत्र की जनता की अपने जनप्रतिनिधियों से यह एक नई डिमांड आने लगी है कि उनके पार्कों में ओपन जिम खोले जाएं। उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए बागवानी विभाग में जिम के लिए अलग से बजट निर्धारित किया जा रहा है।

मेयर के अनुसार विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी पार्षदों से कहा गया है कि वह अपने-अपने वॉर्ड में ओपन जिम लगाने के लिए पार्कों की पहचान कर इसकी सूचना दें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्कों के हालात सुधारने के लिए 942 मालियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया है। हम इस कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने जा रहे हैं, ताकि पार्कों की हरियाली बरकरार रहे। इसके अलावा पार्कों में हजारों बैंच भी लगाने का निर्णय लिया गया है। अभी इन पार्कों में 8000 सीमेंट बैंच लगे हुए हैं। अब 4000 बैंच और लगाने के लिए टैंडर जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन पार्कों में दो हजार और नए डस्टबिन भी लगाने का निर्णय लिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नए वित्त वर्ष में थोक में जिम, इफरात में बैंच