नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के नेता नोटबंदी को लेकर शनिवार को आम लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान बीजेपी सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने फतेहपुर बेरी मेट्रो स्टेशन से पटेल चौक मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। उन्होंने मेट्रो में सफर करने वालों से नोटबंदी और मोबाइल ऐप बैंकिंग के फायदों के बारे में बातचीत की।
तिवारी ने बताया कि अधिकांश यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की और देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था विकसित करने की बात कही। युवाओं ने मोबाइल ऐप बैंकिंग को बहुत आसान और सुरक्षित बताया। दिल्ली बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विशेष मोबाइल ऐप बैंकिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया। मोर्चा अध्यक्ष रमेश बाल्मीकि, प्रदेश बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने वर्कशॉप को संबोधित किया। पार्टी की डिजिटल टीम ने मोबाइल ऐप बैंकिंग पर एक प्रस्तुति भी दी।
नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी के आरटी सेल की ओर से भी एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मनोज तिवारी और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता कार्यशाला में प्रमुख वक्ता रहे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि कैशलेस की व्यवस्था सीखना कोई कठिन काम नहीं है। विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम ई-वॉलेट, मोबाइल ऐप की सहायता से एक रुपये की भी चीज खरीद सकते हैं। यह किफायती भी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: मनोज तिवारी ने मेट्रो में की नोटबंदी पर चर्चा