नोएडा
फेक करंसी की सूचना पर यूपी एटीएस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार शाम सेक्टर-57 में 18 लाख की नई करंसी पकड़ी है। करंसी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। ये सफेद रंग की टोयोटा कोरोला से आए थे। पकड़े गए लोगों से करंसी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यूपी एटीएस के डेप्युटी एसपी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद के रहने वाले विनय कुमार, हिसार के महेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। एटीएस को फेक करंसी लाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एटीएस और इनकम टैक्स की टीम ने घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें 18 लाख की नई करंसी मिली।
अनूप सिंह ने बताया कि मिली करंसी में दो-दो हजार के नए नोट हैं। इसके अलावा चलन से बाहर हो गए 1000 के 10 नोट भी मिल हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: फेक करंसी की सूचना, मिले 18 लाख के नए नोट