Wednesday, November 23, 2016

नोट के लिए पोस्ट ऑफिस में सेंधमारी, अरेस्ट

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
एक महीने से बेरोजगार युवक ने नए नोट हासिल करने के लिए पोस्ट ऑफिस में सेंधमारी की। दो गेट टूटते-टूटते पास की बिल्डिंग के चौकीदार को आवाज सुनाई पड़ी। उसने पुलिस को खबर दी। मुलजिम को मौके से अरेस्ट कर लिया गया।

यह वारदात मंगलवार रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई। सीआरआरआई बिल्डिंग के केयरटेकर धर्मसिंह ने नजदीक स्थित पोस्ट ऑफिस में तोड़फोड़ की आवाज सुनी। उन्होंने पुलिस को खबर दी। एसएचओ कुलदीप यादव की टीम मौके पर पहुंची। पोस्ट ऑफिस में हथौड़ा चला रहे मुलजिम को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसका नाम सुरेश (22) है। वह इंदिरा कल्याण विकास झुग्गी में रहता है।

केस दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि पहले वह शराब की दुकान में काम करता था। एक महीने से वह बेरोजगार था। उसने देखा कि बैंकों की बिल्डिंग मजबूत हैं, मगर डाकघरों की इमारतें पुरानी हैं। उसने डाकघरों के बाहर नोट जमा कराने वालों की लाइनें भी देखीं। इसलिए उसने फैसला किया कि डाकघर में सेंधमारी आसान रहेगी। उसने हथौड़ा, पेंचकस, कटर और बाकी औजार उठाए और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित पोस्ट ऑफिस में घुस गया। वह ताले तोड़ कर दो गेट खोल चुका था, मगर रकम तक पहुंचने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नोट के लिए पोस्ट ऑफिस में सेंधमारी, अरेस्ट