Wednesday, November 23, 2016

‘आलू-टमाटर के बिल लाओ तो मिलेंगे ढाई लाख’

नई दिल्ली
शादी के लिए बैंक से ढाई लाख रुपये चाहिए तो पनीर, आलू, टमाटर आदि का बिल लेकर आओ। जो-जो खरीदना है, उसका अडवांस बिल लेकर आओ, तभी पैसे मिलेंगे। केवल शादी के कार्ड दिखाने से पैसे नहीं मिलते। कार्ड के साथ पर्चेज बिल होगा, तभी ढाई लाख मिलेंगे।

नवीता की शादी 25 नवंबर को है। अब केवल दो दिन बचे हैं, लेकिन बैंक पैसे देने के लिए रोज अलग-अलग रूल निकाल रहा है। हर रूल परिवार पर भारी पड़ रहा है। पिता बट्टू सिंह और उनके भाई रोजाना सुबह से शाम तक बैंक के ही चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है। नवीता के चाचा संतराम बताते हैं कि कई दिन से ढाई लाख रुपये को लेकर बैंक से बात हो रही है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के स्टेट बैंक में अकाउंट है। सोमवार को गया तो बैंक मैनेजर ने कहा कि अभी कुछ नहीं हो सकता, बाद में फोन करके बताता हूं। उसी दिन, रात आठ बजे फोन आया कि सुबह आ जाओ। सुबह बैंक गया तो लंच के बाद आओ, फिर बोला कि कल आना। मंगलवार को बताया कि केवल शादी के कार्ड से पैसे नहीं मिलेंगे, बिल चाहिए।

संतराम ने कहा कि टेंट और हलवाई हो गया है, हमें सब्जी, पनीर आदि खरीदना है। तो बैंक वाले ने कहा कि इसका बिल लेकर आओ। यही नहीं बिल के साथ नाम, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर होना चाहिए। स्थिति यह है कि एक-एक पैसे के लिए दूसरे का मुंह देखना होता है। बैंक वाले रिजर्व बैंक का हवाला देते हैं और कहते हैं कि हम रूल फॉलो कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ‘आलू-टमाटर के बिल लाओ तो मिलेंगे ढाई लाख’