Wednesday, November 23, 2016

ट्रेड फेयर में 'चोर' रास्ते से हो रही एंट्री

नई दिल्ली

इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में अवैध एंट्री रोकने के लिए बारकोड स्कैन सिस्टम लगाया गया है। इसके तहत टिकट, पास और आई-कार्ड स्कैन करने के बाद ही किसी की एंट्री मुमकिन है। लेकिन यह सिस्टम भी सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है। असल में इस बार भी अवैध एंट्री के लिए 'चोर रास्ते' पहले से तैयार हैं।

गेट नंबर-3 पर बने बारकोड स्कैन सिस्टम के एंट्री गेट (बॉक्स) के बगल में डेढ़ फीट की जगह खाली छोड़ दी गई है जिससे पुलिसकर्मियों, आईटीपीओ स्टाफ के जानकारों को निकाला जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि कई बार बिना टिकट या पास वाले को 'सम्मान' देने के लिए किसी दूसरे के एंट्री टिकट या आई-कार्ड का बारकोड स्कैन करके मेन एंट्री से भेज दिया जाता है। फिर जिसका टिकट या आई-कार्ड स्कैन हो चुका होता है, उसे चोर रास्ते से निकाल देते हैं।



इस बारे में पूछने पर आईटीपीओ के जीएम सिक्यॉरिटी ए के वशिष्ठ ने कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता। अगर ऐसा हुआ है तो आप हमें सबूत दिखाएं। हमने अपने स्टाफ को बार कोड वाले आई-कार्ड दिए हैं। बिना पास, आई-कार्ड या टिकट के किसी की एंट्री नहीं हो सकती।' हालांकि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि किस तरह एंट्री के लिए चोर रास्ता बनाया गया है।

इस तरह फेयर में मनमाने ढंग से जान-पहचान वालों की जमकर अवैध एंट्री करवाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि ट्रेड फेयर के 'स्टाफ' परिवार के लोगों को चोर रास्ते से एंट्री दिला रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्रेड फेयर में 'चोर' रास्ते से हो रही एंट्री