Wednesday, November 23, 2016

7वीं पास था, सरकारी वकील बनकर ठगता था

नई दिल्ली

कभी सब इंस्पेक्टर तो कभी सरकारी वकील बनकर ठगी करने वाले एक 7वीं पास आदमी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि उसने एम्स के पूर्व डीन को गैर जमानती वारंट पर गिरफ्तारी से डराकर रुपये वसूलने की कोशिश की।

जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच को एम्स के पूर्व डीन ने शिकायत दी कि उन्हें किसी ने फोन करके अपना नाम सब इंस्पेक्टर धर्म पाल सिंह बताया और उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी होने की बात कहकर गिरफ्तारी से डराया। फिर सरकारी वकील के तौर पर लगभग 72 हजार रुपये में केस निबटाने का दबाव डाला। इस शिकायत पर डीसीपी भीष्म सिंह के सुपरविजन में इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

उसकी पहचान नॉर्थ विनोद नगर निवासी शाहिद (27) के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार, शाहिद ने सातवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। कॉल सेंटर्स में चपरासी और दूसरी जॉब करता रहा है। इसी तरह की ठगी में शामिल संदीप उर्फ देव की संगत में आकर खुद भी फोन पर चीटिंग करने लगा। इस तरीके से कई लोगों को ठग चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 7वीं पास था, सरकारी वकील बनकर ठगता था