गोविंदपुरी
गोविंदपुरी इलाके में एक युवक से पप्पू पेजर नाम का शख्स ट्रायल के बहाने डस्टर कार ले उड़ा। आरोप है कि अब कार को लौटाने के बदले में 2 लाख की डिमांड कर रहा है। खुद को एक विधायक का राइट हैंड होने का दावा कर रहा है। डरे सहमे युवक ने गोविंदपुरी थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दी, पुलिस ने छानबीन के बाद अमानत में खयानत और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अफरोज खान परिवार के साथ तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहता है। पुलिस को बयान दिया कि राजीव वर्मा उर्फ पप्पू पेजर नाम का शख्स उसके पास आया। डस्टर कार की ट्रायल लेने के लिए कहा। अफरोज ने उसे कार दे दी, लेकिन वह लौट कर नहीं आया।
अफरोज ने उसे लगातार फोन किए। आरोप है कि पप्पू पेजर ने 2 लाख रुपये लेकर आने और कार ले जाने की बात कही। अफरोज ने जब पप्पू को पुलिस से शिकायत की धमकी दी तो उसने कहा कि वह विधायक का राइट हैंड और उस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। अफरोज ने सीधे थाने पहुंचकर पुलिस से कार वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। मामले की जांच जारी है।
गोविंदपुरी इलाके में एक युवक से पप्पू पेजर नाम का शख्स ट्रायल के बहाने डस्टर कार ले उड़ा। आरोप है कि अब कार को लौटाने के बदले में 2 लाख की डिमांड कर रहा है। खुद को एक विधायक का राइट हैंड होने का दावा कर रहा है। डरे सहमे युवक ने गोविंदपुरी थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दी, पुलिस ने छानबीन के बाद अमानत में खयानत और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, अफरोज खान परिवार के साथ तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहता है। पुलिस को बयान दिया कि राजीव वर्मा उर्फ पप्पू पेजर नाम का शख्स उसके पास आया। डस्टर कार की ट्रायल लेने के लिए कहा। अफरोज ने उसे कार दे दी, लेकिन वह लौट कर नहीं आया।
अफरोज ने उसे लगातार फोन किए। आरोप है कि पप्पू पेजर ने 2 लाख रुपये लेकर आने और कार ले जाने की बात कही। अफरोज ने जब पप्पू को पुलिस से शिकायत की धमकी दी तो उसने कहा कि वह विधायक का राइट हैंड और उस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। अफरोज ने सीधे थाने पहुंचकर पुलिस से कार वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। मामले की जांच जारी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ट्रायल करने के बहाने ले उड़ा कार