Monday, October 10, 2016

लुटियंस जोन में अवैध पार्किंग पर ऐप से चालान

नई दिल्ली
लुटियंस जोन में अवैध पार्किंग या अवैध कब्जे पर एनडीएमसी कड़ा रुख अपनाएगा। कनॉट प्लेस, खान मार्केट या किसी भी सरकारी दफ्तर के बाहर अवैध पार्किंग करने पर चालान काटा जाएगा। एनडीएमसी की योजना है कि मोबाइल ऐप के जरिए अवैध पार्किंग और एनक्रोचमेंट करने वालों का चालान काटा जाए।

इस तरह के मामलों पर ऐक्शन लेने के लिए काउंसिल के स्टाफ सबूत के तौर पर ऐप में अ‌वैध पार्किंग और अवैध कब्जे की फोटो डालेंगे। इसके बाद चालान की कॉपी मेसेज के जरिए कानून का उल्लंघन करने वालों को दी जाएगी।

एनडीएमसी की सेक्रेटरी चंचल यादव ने बताया कि काउंसिल के स्टाफ मोबाइल ऐप के जरिए गंदगी फैलाने वालों का चालान काट रहे हैं। इसी तरह अवैध पार्किंग और नई दिल्ली एरिया में फुटपाथ पर या किसी भी जगह अवैध कब्जा किया गया, तो उनका चालान काटा जाएगा। इस पॉलिसी को अगले चार महीने में लागू करने की योजना है।

उन्होंने बताया कि इससे एनडीएमसी के पास अवैध पार्किंग और एनक्रोचमेंट करने वालों का डायरेक्ट रेकॉर्ड भी आ जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके शुरू होने से अवैध पार्किंग और एनक्रोचमेंट पर रोक लगाने में भी आसानी होगी।

चंचल यादव ने बताया कि एनडीएमसी के सेनेटरी इंस्पेक्टर गंदगी वाली जगह की फोटो खींचकर ऐप में अपलोड करते हैं। इसके बाद एनडीएमसी के कानून के तहत फाइन किया जा रहा है। लोगों को चालान की कॉपी मेसेज के जरिए दी जा रही है। एक कॉपी म्युनिसिपल मैजिस्ट्रेट को भी दी जा रही है। अवैध पार्किंग और एनक्रोचमेंट पर एक्शन लेने के लिए भी इसे ही लागू किया जाएगा।

सीपी एरिया में अपने फ्रेंड्स के साथ आए पारस वर्मा ने बताया शाम के वक्त इनर और आउटर सर्कल एरिया में पार्किंग स्पेस के बाहर भी लोग गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इससे पैदल चलने वालों को रास्ता नहीं मिल पाता। इस पर रोक लगाने के लिए कई अहम कदम उठाने की जरूरत है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लुटियंस जोन में अवैध पार्किंग पर ऐप से चालान