Monday, October 10, 2016

शोरूम के अंदर छिपकर चुराए 25 लाख

कोतवाली
कोतवाली इलाके में कपडे़ की दुकान के अंदर से चोरी करने के लिए नौकर रात को अंदर ही छिप गया। बाहर से लॉक लगाकर मालिक चला गया। अगले दिन वारदात का पता चला। गल्ला तोड़कर करीब 25 लाख रुपए चोरी किए थे।

पुलिस के मुताबिक, मालिक विकास अरोड़ा को नौकर पर शक हुआ। उसे शास्त्री पार्क स्थित घर जाकर पकड़ लाए। उसने गुनाह भी कबूल कर लिया। उसके पास से करीब 10 लाख बरामद हुए। शोरूम के बाहर से सौ नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। आरोपी नौकर को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नौकर चंदन ने पूछताछ में जो कुछ बताया उसे सुनकर सभी चौंक गए। उसने बताया कि वह 7 अक्टूबर की रात को शोरूम बंद होने से पहले अंदर जाकर छिपकर बैठ गया था। शोरूम बंद होने के बाद उसने गल्ला तोड़ा और 25 लाख रुपये चुरा लिए। अगले दिन शोरूम खुलते ही वह चुपचाप वहां से अपने घर भाग गया था।

कोतवाली पुलिस ने आरोपी नौकर चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चंदन मूल रूप से सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है। वह मॉडल टाउन निवासी विकास अरोड़ के पास मालीवाड़ा स्थित कपड़े के शोरूम में काम करता था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शोरूम के अंदर छिपकर चुराए 25 लाख