Sunday, September 4, 2016

एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए संदीप

वरिष्ठ संवाददाता, सुल्तानपुरी
कथित सीडी स्कैंडल में शनिवार देर रात गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री संदीप कुमार को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने रविवार को रोहिणी कोर्ट में संदीप कुमार को पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी। इस दौरान कोर्ट में संदीप के वकील ने 14 दिन की रिमांड का विरोध किया। इसके बाद देर शाम कोर्ट ने उन्हें एक दिन की रिमांड पर भेज दिया।

सीनियर पुलिस अफसरों के मुताबिक एक दिन की रिमांड के दौरान संदीप कुमार से इस स्कैंडल से जुड़े मामलों पर पूछताछ की जाएगी। उनसे पूछा जाएगा कि आखिर उन्होंने और कितनी सीडी और विडियो बनाई हैं। महिला से संबंध बनाने के पीछे का मकसद क्या ब्लैकमेलिंग था। कितनी महिलाओं से उन्होंने इस तरह से संबंध बनाकर चुपचाप विडियो बनाए हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान संदीप के वकील ने जज के सामने दलील दी कि संदीप पुलिस को जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में इतनी लंबी पुलिस रिमांड की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि पेशी के दौरान कोर्ट रूम में संदीप की पत्नी और उनके समर्थक भी मौजूद थे।

रविवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सुल्तानपुरी स्थित संदीप कुमार के उस कमरे की छानबीन की, जिसमें विडियो बनाई गई थी। पुलिस विडियो फरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी में है। पुलिस का दावा है कि वहां से कोई सामान जब्त नहीं किया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुछ कागजात और अन्य रिकॉर्ड पुलिस साथ लेकर गई है। पूर्व मंत्री संदीप को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अफसरों के मुताबिक सुल्तानपुरी थाने में केस दर्ज होने के बाद संदीप कुमार ने सरेंडर की कोशिश की थी। मगर उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने पूछताछ में सभी तरह के आरोपों को नकार दिया। वह बार-बार पुलिस के सामने एक ही बात दोहरा रहे थे कि राजनीतिक विरोधी उनकी इमेज को जानबूझकर खराब करने के लिए ऐसी साजिश रच रहे हैं। शनिवार को महिला के बयान के आधार पर उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। उन पर 376/328 और 67 ए आईटी एक्ट के तहत धाराएं लगाई गई थीं। महिला ने पुलिस को बयान दिया कि वह राशन कार्ड बनवाने के लिए गई थी, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर धोखे से पिला दिया गया। इसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए संदीप