Wednesday, August 3, 2016

GST के पास होने वाले क्षणों को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक, सभी पार्टियों को कहा- Thank

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और इसे सही मायनों में एक एतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने इसके लिए सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया। मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और कहा कि हम सभी मिलकर भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। जीएसटी से जुड़े संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2014 के राज्यसभा में पारित होते ही मोदी ने ट्वीटर पर कहा, ‘राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के सही मायनों में इस एतिहासिक अवसर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।’

उन्होंने इसे नई राह दिखाने वाला निर्णय बताते हुए कहा, ‘21वीं सदी के लिये देश को एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिये हमारे सांसदों को बधाई दी जानी चाहिये।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा मिलेगा तथा निर्यात प्रोत्साहन में भी मदद मिलेगी। देश में रोजगार और राजस्व में वृद्धि होगी।


पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सभी दलों और राज्यों के साथ मिलकर ऐसी कर प्रणाली बनाने के लिये कार्य करते रहेंगे जिससे कि देश के सभी नागरिकों को फायदा हो और पूरा देश एक जीवंत साझे बाजार के रूप में उभरे।’

The post GST के पास होने वाले क्षणों को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक, सभी पार्टियों को कहा- Thank appeared first on Jansatta.


Read more: GST के पास होने वाले क्षणों को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक, सभी पार्टियों को कहा- Thank